मधुबन गोष्ठी
जब सत्र अंतिम विदाई ले रहा है होले-होले,सभी विभागों,संकायों और संस्थानों में विदाई समारोह आयोजित हो रहें हैं।हर विद्यार्थी इन दिनों वक्त को रोक; भर लेना चाहता है बीते सालों को दिलों-दिमाग के आखिरी छोर तक।इसी क्रम में मधुबन गोष्ठी भीे एक शाम संजोने जा रही है आपके लिए।विदा करना चाहती है सभी तेजस्वियों को उज्जवल भविष्य के लक्ष्य की ओर, जैसे माँ पहली बार विदा करती है विश्वविद्यालय के लिए।मधुबन गोष्ठी की 2013 से अनवरत प्रवाहमान पूरी की पूरी समृद्ध परम्परा व विरासत अपने ममत्व भाव से सभी के अपनत्व का इंतजार करेगी।कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कवि,साहित्यकार और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सम्मिलित हो रहे हैं।आप भी 29 अप्रैल 2018 को शाम 3.30 बजे मधुबन पार्क,बी.एच.यू. अवश्य आएं।