Your Quote Jalsa 1.0
देवियों और सज्जनों,
यॉरकोट का आदाब, प्रणाम और स्नेहिल अभिनंदन!
भाषाओं के बीच मोहब्बत जगाने को हम एक ऐसी शाम लाये हैं, जहाँ हिंदी का सोंधापन और उर्दू की नज़ाकत एक दूसरे की ख़ूबसूरती के कुछ नायाब दीप जलाएंगे। साहित्य के दरवाज़ों से निकल कर अभव्यक्ति के गलियारों से होते हुए आपको लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी की सैर कराएंगे।
आइये, इसके प्रथम संस्करण के साथ भाषाओं का ‘जलसा’ मनाएं । हिंदी और उर्दू का जश्न मनाएं।
जलसा में अपनी प्रस्तुति सुनिश्चित करने के लिए यह छोटा सा फॉर्म भरें |
https://goo.gl/forms/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : अभिमन्यु राज (7992468076)
आपको अपनी एक प्रस्तुति ( कविता / शायरी / कहानी / स्टैंडअप कॉमेडी / स्लैम्पोइट्री आदि) का चयन करना है जिसकी अवधि 5 मिनट से कम ही हो। हम सारी प्रस्तुतियों को रिकॉर्ड करेंगे और कुछ चुनिंदा प्रस्तुतियों को यॉरकोट के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित भी करेंगे। (लिंक: bit.ly/YQHindi)।
पंजीकरण करने से पूर्व यॉरकोट ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है (लिंक:bit.ly/Yourquoteapp)
अपने मित्रों/ सहेलियों को भी आमंत्रित करें जो जलसा में आपका उत्साहवर्धन कर सकें।
There shall be a entry fee of Rs 200 for everyone. Please feel free to bring your friends along. 🙂